Fast memoryi SSD
कंप्यूटर या लैपटॉप जब कुछ समय पुराने हो जाता है उसके उनकी स्पीड आपने आप ही कम होने लगती है और कई बार वे खुद-ब-खुद हैंग होने लगते हैं। इन कंप्यूटर की धीमी गति से छुटकारा पाने के लिए कुछ लोग अक्सर इन्हें फॉर्मेट कर देते हैं। ऐसा करना ठीक नहीं होता है ऐसे में कंप्यूटर/लैपटॉप में मौजूद जरूरी डाटा भी नष्ट हो जाता है। आइए जानते हैं कुछ आसान तरीकों है जिनकी सहायता से आप आपने कंप्यूटर या लैपटॉप की स्पीड बड़ा सकते है
टेंपररी फाइल डिलीट करें
कंप्यूटर में virtual मेमोरी फुल हो जाने के कारण से वह धीमे हो जाते हैं। इससे बचने के लिए समय-समय पर टेंपररी फाइल डिलीट करते रहें। इसके लिए ‘प्रोग्राम’ विकल्प में दिए गए सर्च बॉक्स में %३ीेस्र% टाइप करके एंटर पर क्लिक करें। इससे कंप्यूटर या लैपटॉप में मौजूद सभी टेंपररी फाइलें खुल जाएंगी। इन्हें चुनकर डिलीट कर दें।
स्टार्टअप प्रोग्राम बंद करें
कई प्रोग्राम ऐसे होते हैं, जो कंप्यूटर चालू होते ही अपने आप चलने लगते हैं। इन्हें स्टार्टअप प्रोग्राम कहते हैं। ये कंप्यूटर के धीमा काम करने की सबसे बड़ी वजह होते हैं। स्टार्टअप प्रोग्राम में स्क्रीन न्यूज फीड, जी-टॉक, स्काइप, बिट टोरेंट जैसे प्रोग्राम भी शामिल हैं। इन्हें ‘स्टार्ट’ मेन्यू में जाकर अनइंस्टॉल किया जा सकता है। इसके अलावा ‘सी ड्राइव’ को खाली रखें। यह हार्ड डिस्क का वह हिस्सा होता है, जिसमें सभी सॉफ्टवेयर रहते हैं।
रिसाइकिल बिन खाली रखें
कंप्यूटर में जो भी फाइल डिलीट करते हैं, वह पूरी तरह से डिलीट होने के बजाय ‘रिसाइकल बिन’ में स्टोर हो जाती है। लगातर कई दिनों तक एक साथ कई फाइलें डिलीट करने से रिसाइकिल बिन भर जाती है और कंप्यूटर की मेमोरी फुल हो जाती है। इससे बचने के लिए समय-समय पर रिसाइकिल बिन खाली करते रहें। अगर आपको कोई फाइल हमेशा के लिए ही डिलीट करनी है तो उसे सिलेक्ट कर २ँ्रऋ३+िी’ी३ी कमांड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे फाइल रिसाइकिल बिन में नहीं जाएगी बल्कि पूरी तरह कंप्यूटर से डिलीट हो जाएगी।
डीफ्रेगमेंट एंड ड्राइव ऑप्टिमाइज करें
कंप्यूटर सिस्टम में बहुत सारी ऐसी ड्राइव होती हैं, जिन्हें हम C.D. और I. ड्राइव आदि नाम से जानते हैं। इन्हें आपको ऑप्टिमाइज करना चाहिए, जिससे आपका कंप्यूटर हैंग नही होगा इसके बाद और आपके कंप्यूटर की परफॉरमेंस (कंप्यूटर स्पीड) पहले के मुकाबले बहुत अच्छी हो जायगी और अच्छी होगी। इसके लिए उपयोगकर्ता को विंडोज बटन प्रेस करके आपने कंप्यूटर में सक्योर्टी एंड स्कैन सर्च करना है। अब ड्राइव को सिलेक्ट और और फिर ऑप्टीमाइज पर क्लिक करें। आपका ड्राइव ऑप्टिमाइज होना शुरू हो जाएगा।
सी डिस्क करते रहें साफ
कंप्यूटर की ‘सी’ ड्राइव में बहुत सी गैर-जरूरी फाइल सेव रहती हैं, जिन्हें उपयोगकर्ता डिलीट नहीं करते और उससे कंप्यूटर की स्पीड कम हो जाती है या फिर वह हैंग होने लगते हैं। आप डिस्क क्लीनअप की मदद से इन फाइल्स को डिलीट कर सकते है इसके लिए माय कंप्यूटर में जाएं सी ड्राइव पर राइट क्लिक करे और फिर प्रोपर्टीज पर क्लिक करे और डिस्क क्लीनअप (्रि२‘ ू’ींल्ल४स्र) का चुनाव करें।
रैम को फ्री कर डिवाइस की स्पीड बढ़ाएं
रेम में जो एक्स्ट्रा अप्प्स है आप उनको डिलीट कर सकते है जिसके बाद आपके रेम में कुछ स्थान खली हो जायगा इसके बाद आपकी रेम की स्पीड काफी बढ़ जायगी
अगर आपके पास कुछ पैसे है तो आप नई रेम खरीद कर लगा सकते है जिसके बाद रेम की मेमॉरी बढ़ जायगी और आपका सिस्टम अच्छी तरह से काम करेगा |
After applying this my pc speed are increased. Great information
average age of viagra users buy real viagra 365 pills female viagra http://llviabest.com/ – best alternative to viagra ’
where can i purchase viagra with paypal? buy viagra online for women viagra on line purchase http://genqpviag.com/ – buy viagra us ’